श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष महेशचंद बंगाली एवं मंत्री धर्मेंद्र जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ धाम प्रणेता, पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या परम् पूज्य स्वस्तिधाम प्रणेत्री, भारत गौरव, गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी का मंगल आगमन मुरेना (मध्यप्रदेश) की पावन धरा पर लगभग 15 वर्षो वाद हो रहा है ।
श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में 01 फरवरी से 06 फरवरी तक होने जा रहे श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के निर्देशन में ही संम्पन्न होगा । उक्त आयोजन के संदर्भ में ही माताजी ज्ञानतीर्थ पर विराजमान हैं ।
गत दिवस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर कमेटी मुरेना एवं श्री गोपाल दिगम्बर जैन सिद्धांत संस्कृत महाविद्यालय मुरैना की ओर से सकल जैन समाज मुरैना के साथ ज्ञानतीर्थ पर विराजमान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ को मुरेना नगरागमन हेतु श्रीफल भेंट किया ।
सकल जैन समाज की ओर से बड़ा मन्दिर क्षेत्र के मंत्री श्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट ने पूज्य माताजी के श्री चरणों में निवेदन करते हुए कहा कि –
” हे गुरु मां ..! आप मुरेना नगर में आकर हम भक्तों को ज्ञानरूपी गंगा में सरोवर होने का अवसर दें । इसके अतिरिक्त मुरेना नसियां जी जैन मंदिर में सन्त निबास का शिलान्यास भी होना है । यदि आप मुरेना नगर प्रवेश करती हैं तो आपके मंगल आशीष से हमारे सभी कार्य सुगम, सहज एवं सरलता से हो जाएंगे ।”
8 जनवरी को मुरैना नगर में प्रवेश संभव
पूज्य गणिनी आर्यिका माताजी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुये स्वीकृति प्रदान की । रविवार 08 जनवरी को आर्यिका संघ के मुरेना नगर प्रवेश की पूर्ण सम्भावना है ।
माताजी को श्रीभेंट करते समय गणमान्य लोग रहे उपस्थित
श्रीफल भेंट करते समय सर्वश्री महेशचंद बंगाली, धर्मेंद्र जैन एडवोकेट, सुनील जैन (वूमेन फैशन) सूरत, सुनील भण्डारी, जगदीशचंद भैयाजी, मनोज जैन, प्रेमचंद, राजकुमार, ओमप्रकाश, विजय जैन, सुनील पुच्ची, सुनीत ठेकेदार, दिनेश एडवोकेट, अतुल जैन, संजू जैन, सतेंद्र जैन, पंकज जैन, सोनू जैन, श्रीमती मुन्नी साहुला, मंजू जैन, संगीता जैन, पुष्पा जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बन्धु, माता-बहिनें एवं युवा साथी उपस्थित थे ।
Add Comment