समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर : सात जनवरी को डूंगरपुर बंद का आह्वान, श्री जैन नवयुवक मंडल का आयोजन

सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र के विरोध में श्री जैन नवयुवक मंडल डूंगरपुर की ओर से 7 जनवरी को डूंगरपुर जिला बंद रखा जाएगा. इस दौरान जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । वहीं जैन समाज की ओर से शहर में धर्मसभा का आयोजन होगा और महारेली निकाली जाएगी ।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और झारखण्ड मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । इस मौके पर जैन समाज ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स से बंद का समर्थन मांगा है । पत्रकार वार्ता में श्री जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दिलीप जैन, जैन मुनि उपाध्याय 108 दयाऋषि ने पत्रकारों को संबोधित किया ।

क्या है जैन समाज की मांग
झारखंड राज्य में सम्मेद शिखर जी 20 जैन तीर्थंकर की मोक्षस्थली और अनंत संतो का मोक्ष स्थल है । सम्मेद शिखर का कण-कण जैन समाज के लिए पूजनीय है, लेकिन 2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित सर्वोच्च जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर को वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग मान कर इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पर्यावरण पर्यटन और अन्य गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दे दी गई ।

केन्द्र सरकार से पर्यटन नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग
सरकार द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने से वहां पर होटलों आदि का निर्माण होगा और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से वहां पर मांस-मदिरा का उपयोग शुरू हो जाएगा.

पर्यटक गतिविधियों से जैन समाज की आस्था के स्थल सम्मेद शिखर के अपवित्र होने की संभावना को देखते हुए जैन समाज पिछले 3 साल से आंदोलन कर रहा है और केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है, लेकिन आज तक जैन समाज की मांग पर सुनवाई नहीं हुई ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें