समाचार

दिगंबर जैन शास्त्री परिषद में आए विद्वतजनों ने की वंदना: अतिशय क्षेत्र सिहोनिया जी में हुए धार्मिक आयोजन

मनोज नायक-  ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में परम पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी (ससंघ) के मंगल सानिध्य में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद के तत्वावधान में शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है ।

शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में सम्पूर्ण भारतवर्ष की विभिन्न शैलियों से विद्वान सम्मिलित हुए हैं । शिविर के मध्य सभी विद्वानों को श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी जिला मुरैना के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

सभी उपस्थित विद्वानों ने सर्वप्रथम भूगर्भ से प्राप्त मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथनाथ जी एवं श्री अरहनाथ जी भगवान के दर्शन किये । ततपश्चात श्री 1008 समोसारण जिनालय, श्री1008 अरहनाथ जिनालय, श्री 1008 पारसनाथ जिनालय, श्री 1008 पदमप्रभु जिनालय, श्री 1008 नेमिनाथ जिनालय के दर्शन किये ।

सभी विद्वतजनों ने क्षेत्र के इतिहास की जानकारी ली । सभी ने पुरातत्व संग्रहालय सहित नव निर्माणाधीन कमल मंदिर एवं निर्मानाधीन पंच मनस्तम्भों का भी अवलोकन किया ।

अतिशय क्षेत्र सिहोनियाँ जी के सुरभ्य वातावरण, बाग-बगीचा, हरियाली, विशाल एवं भव्य भोजनशाला व धर्मशाला सहित कमेटी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की सराहना की ।

अतिशय क्षेत्र सिहोनियाँ जी के इन गणमान्य लोगों ने दर्शनलाभ लिए
सर्वश्री पंडित गजेंद्रजैन फर्रुखाबाद, पंडित जयंत जी सीकर, कमल हाथी शाह भोपाल, पंडित मनीष संजू टीकमगढ़, पंडित ऋषभ शास्त्री ललितपुर, डॉ मनोज जैन अलीगढ़, मनीष विद्यार्थी सागर, पंडित अरुण शास्त्री जबलपुर, पंडित नितिन शास्त्री मुरैना, पंडित अंकित शास्त्री मुरैना, पंडित महेंद्र शास्त्री सिहोनिया, जिनेंद्र शास्त्री बड़ा मलहरा, संजय शास्त्री टीकमगढ़, प्रशांत शास्त्री पंडित जी बड़नगर, संजय शास्त्री मुरेना, नवनीत शास्त्री आदि विद्वान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें