गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी संसघ के पावन सानिध्य में 31 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे से तीर्थ सम्मेद शिखर की सुरक्षा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए णमोकार महामंत्र सामूहिक जाप का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
इस आयोजन में अजमेर नगर के सभी महिला मंडल एवं पुरुष मंडल भाग ले रहे हैं साथ ही 31 दिसंबर को रात्रि 8:45 से प्रभु पार्श्व गुणगान भक्ति संध्या का भव्य आयोजन भी किया जाएगा ।
अजमेर में गूंजेंगी जैन भजनों की स्वर-लहरियां
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि भव्य भजन संध्या में अजमेर के सुमधुर गायक अनिल जैन, संजय पहाड़िया, प्रीति जैन, विनीता लुहाडिया, सुनील खटोड़, रूपल गोधा अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।
दोनों आयोजन पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर मैं आयोजित किए जाएंगे । यशस्विनी माताजी ने कहा कि इन आयोजनों का महत्व केवल इसीलिए है कि हमें धर्म संस्कृति को कभी खत्म नहीं होने देना है ।
पाश्चात्य संस्कृति का बढ़ता हुआ प्रभाव धर्म संस्कृति का नाश कर सकता है । माताजी ने कहा कि तीर्थ सम्मेद शिखर के लिए हर जैन व्यक्ति को अपना सर्वस्व त्याग कर कर तीर्थ की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए ।
31 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे से णमोकार महामंत्र का जाप हमारे तीर्थ रक्षा संकल्प को और मजबूत करेगा ।
Add Comment