समाचार

आगरा : जयकारों के बीच मुनि श्री अजितसागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश, हरीपर्वत जैन मंदिर में प्रतिदिन होंगे धार्मिक आयोजन

मुनिसंघ मंदिर पहुंचने पर सर्वप्रथम मूलनायक भगवान शांतिनाथ की अति प्राचीन प्रतिमा के देव दर्शन किए । इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर साथ ही आगरा दिगंबर जैन परिषद के प्रतिनिधि मंडल एवं आगरा की समस्त शैलियों के पदाधिकारियों एव शांतिनाथ महिला मंडल ने मुनिसंघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया| इस अवसर पर मुनि श्री अजितसागर जी महाराज के मंगल प्रवचन भी हुए ।

आगरा के हरीपर्वत जैन मंदिर में पहली बार मंगल प्रवेश

आगरा के हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एम.डी जैन इंटर कॉलेज अहिंसा चौक की पावनधरा पर प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश हुआ । मुनिसंघ मंगल विहार छीपीटोला जैन भवन से माध्यम दोपहर 1:00 बजे, बैंड बाजों के साथ मोती कटरा के बड़े मंदिर के दर्शन किए ।

इसके बाद तार की गली मंदिर होते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर राजा की मंडी पहुंचे राजामंडी जैन मंदिर के दर्शन करने के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ सेंट जॉन्स चौराहा एवं हरीपर्वत चौराहा होते हुए प्रथम बार हरीपर्वत जैन मंदिर पहुंचे जहां श्रावक- श्राविकाओं ने मुनिसंघ का पाद प्रक्षालन कर भव्य अगवानी की । संतों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों का संचालन मनोज बाकलीवाल ने किया ।

प्रतिदिन होंगे मंगल प्रवचन
शुभम जैन ने बताया कि 29/12/2022 से मुनि श्री अजित सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन प्रतिदिन 8:30 से 9:30 बजे आचार्य शांतिसागर संभागार हरीपर्वत पर होंगे साथ ही मुनिसंघ के मंगल सानिध्य में आगरा के हरीपर्वत जैन मंदिर में 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक नववर्ष का स्वागत भजन संध्या एवं संगीतमय जिनेंद्र महाअर्चना का भव्य आयोजन होने जा रहा है

मंगल प्रवेश कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन,महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार अर्थमंत्री राकेश जैन पर्देवाले,निर्मल मौठया,हीरालाल बैनाड़ा,डॉक्टर जितेंद्र जैन,गौरव जैन चौधरी राजेंद्र जैन एडवोकेट,पन्नालाल बैनाड़ा,राजेश बैनाड़ा,राकेश जैन पार्षद,मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त आगरा सकल दिगबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें