समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर बचाओ मुहिम के लिए 'ऑनलाइन मुंडन'..: देश के शहरों में 51 लोग करेंगे मुंडन

 

सम्मेद शिखर पर जैन समाज की भावनाओं की अनदेखी कर रही सरकारों को लेकर जैन समाज के युवाओं ने ऑनलाइन मुहिम चलाई है । इस मुहिम के तहत देश के अलग-अलग शहरों में युवा, सम्मेद शिखर आंदोलन के प्रति ध्यानार्कषण के लिए व्यापक मुहिम के तहत अलग-अलग स्थानों पर सामुहिक मुंडन करवाएंगे ।

ऑन लाइन चली इस मुहिम में कई लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है । राजेश जैन दद्दू के मुताबिक इन सूची में (1) पारस लोहाडे, नासिक महाराष्ट्र (2) पवन जैन पदमावत, मुंबई, महाराष्ट्र (3) आदित्य कोठारी, अजमेर, राजस्थान (4) धर्मेंद्रकुमार जैन, बाडमेर राजस्थान (5) अभिषेक जैन, झालावाड, राजस्थान (6) देवेश बोरा, नासिक महाराष्ट्र (7) निखील जैन पाली राजस्थान (8) नितीन कुमार जैन, अशोकनगर मप्र. (9) शैलेश जैन, मुरैना म.प्र. (10) अभिषेक जैन, रायसेन मप्र. (11) रोहित जैन, नोयडा, उप्र., (12) प्रेम जैन, सिवनी म.प्र.,

(13) मिनेष कटारिया रतलाम, मप्र, (14) सत्येंद्र जैन, शहादरा, दिल्ली, (15 ) चिराग जैन अजेता, बूंदी राजस्थान(16) अभिषेक जैन, यमुना नगर, हरियाणा, (17) अर्पित जैन, अशोक नगर, मप्र.,

(18) शुभम जैन, मेरठ यूपी, (19) कपील जैन, अशोक नगर, म.प्र., (20) सचिन सिंघाई, दमोह मध्य प्रदेश (21) प्रिंस जैन, जबलपुर मध्य प्रदेश, (22) नितिन जैन, नागपुर महाराष्ट्र,(23) विवेक जैन, सागर मध्य प्रदेश, (24) राहुल जैन (रॉकी), भोपाल मध्य प्रदेश

(25) अमित जैन, रायपुर छत्तीसगढ़, (26) प्रदीप कुमार चार्जर, अजमेर राजस्थान, (27) अंकुश जैन, निवाड़ी मध्यप्रदेश,(28) सुलभ जैन, नोएडा दिल्ली, (29) मयूर सुरेंद्रकुमार गंगवाल, महसरुल नासिक, (30) देवेंद्र कुमार जैन, शिवपुरी मध्य प्रदेश,

(31) पियुष वर्धमान सेठी, औरंगाबाद महाराष्ट्र, (32) आशीष कुमार जैन पत्रकार, मुरैना मध्य प्रदेश, (33) सोनू जैन, छतरपुर मध्य प्रदेश,(34) चक्रेश ढाना,(35) संजय जैन, बजाज कानपुर, (36) गौरव जैन, चेन्नई, (37) नीरज कुशवाहा पटेल, अशोकनगर मध्य प्रदेश ने अब तक इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
12
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें