आचार्य कुशाग्र नंदी जी गुरुदेव के संघ में परम तपस्वी की आयु और इस आयु में उनकी दिनचर्या श्रावकों के लिए भक्तिभाव और उल्लास का विषय है ।
परम पूज्य 108 श्री अजय देव जी गुरुदेव 100 वर्ष 3 माह की उम्र मे बिना सहारे चलना, बिना एनक के पढ़ना, भोजन को चबा कर खाना व वेदी की दिन मे 5 बार 108 परिक्रमा लगाना लगभग 15 से 20 km दिन में चलना और अपनी इच्छा से कभी भी उपवास करना जैसे पुण्य कार्य उनकी दिनचर्या का हिस्सा है ।
गुरुदेव के मधुर वाणी से श्रावक महावीर चालीसा सुनने का लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इस सदी मे 100 वर्ष से ज्यादा की उम्र के ऐसे हमारे जैन मुनि के दर्शन का लाभ मिलना असम्भव है ।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
13
+1
3
+1
Add Comment