शुभम जैन- पूज्य आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से आधुनिक आई व डैन्टल की मशीनें लगाई गई हैं और डॉक्टर्स की व्यवस्थित ड्यूटी लगाई गई है । अभी डैन्टल,आई विभाग के साथ जनरल OPD भी चालू की गयी है ।
मनोज कुमार जैन बाकलीवाल ने बताया कि आगरा दिगम्बर जैन समाज के लिये आज का दिवस एक मील का पत्थर साबित होगा, इससे पहले कोरोना काल मे समाज के द्रारा एम डी जैन इन्टर कालेज कैम्पस मे आगरा का सबसे बडा Oxygen concentrator बैंक व अन्य मैडिकल इक्युपमैन्ट बैंक की स्थापना की गयी थी|
जिससे समाज सैंकडों लोगों की सेवा कर रहा है और अब इस सेंटर से जुड़ने से दिसम्बर जैन समाज अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगा ।
कार्यक्रम में इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन,श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिती के ट्रस्टी व प्रबन्धक अखिल बरोलिया, ट्रस्टी निर्मल जैन,उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैन एडवोकेट,अर्थमन्त्री राकेश जैन पर्दा, प्रमोद रांवका, अमित जैन, अक्षय जैन, नरेश पांड्या, संजीव जैन ( मोन्टू),गोपीचंद जैन, पूर्व पार्षद उमेश जैन नौटी, सुधीर जैन,अनिल जैन,नरेश लुहाडिया, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,समस्त आदि लोग मौजूद रहे ।