राजेश जैन दद्दू- मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सम्मेद शिखर पर जैन समुदाय के आंदोलन से सबक लेते हुए दमोह जिले में बने प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर की पवित्रता फिर लौटाने के लिए एक्शन शुरु कर दिया है ।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पटेरा ब्लॉक में स्थित देश दुनिया मे प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर धाम को मुख्यमंत्री ने जैन पवित्र नगरी घोषित किया था । जैन धर्म की आस्था के अनुसार यहां मांसाहार वर्जित है। सरकार ने गाइड लाइन बनाकर कुंडलपुर सहित आसपास के चार किलोमीटर के एरिया में मांस की बिक्री वर्जित की थी ।
मगर समय के साथ आई शिथिलता व प्रशासन की मिलीभगत से इस पवित्र धाम में कई तरह की व्याधियां पनप गई । सम्मेद शिखर आंदोलन के बाद शिवराज सरकार हरकत में आई और पटेरा में एक साथ दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया ।
मीट-मदिरा के कारोबारियों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रशासन ने विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार के आदेश का पालन करवा लिया । जानकारी मिली है कि अभी मीट व्यावसायियों को हटाया गया है और अब अगले चरण में मदिरा की दुकानों पर एक्शन होने वाला है ।