समाचार

तीर्थंकर भगवान के जन्म और तप कल्याणक दिवस: दिगम्बर जैन मंदिरों में होंगे पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन

जैन धर्मावलंबियों के लिए एक पावन पर्व सोमवार को है जहां आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्र प्रभू एवं 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस मनाया जाएगा । सोमवार,19 दिसम्बर को इस मौके पर जयपुर महानगर एवं जयपुर जिलें के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जायेंगे ।

राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः दोनों तीर्थंकरो के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की जावेगी । तत्पश्चात श्री जी की पूजा अर्चना की जाकर पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ दोनों तीर्थंकरो के जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जाएगा ।

जयपुर क्षेत्र में इस पावन पर्व पर दर्जनों स्थानों पर विविध पूजा अर्चना के कार्यक्रम व धार्मिक आयोजन होंगे ।

यहां होंगे विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम
– वैशाली नगर के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पूजा होगी ।
– ख्वास जी का रास्ता स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सोनियान में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम होगा ।
– मालपुरा रोड पर श्रीजी नगर दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 श्री भरतेश्वर मती माताजी के सानिध्य में पूजा होगी ।
– टोंक रोड़ स्थित गोरधन नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 विजयमति ससंघ के सानिध्य में विशेष आयोजन किये जाएंगे।
– दुर्गापुरा के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी
– गलता रोड पर अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावडी,आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी
– सूर्य नगर तारों की कूंट पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
– बैनाड़ स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रगिरी
– मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज
– खोह नागोरियान स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह

इसी तरह कोटखावदा व अन्य क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री विनोद जैन ने बताया कि ये मौका जैन समाज के सभी धर्मावलंबियों के लिए विशिष्ट है । राजधानी जयपुर के अलावा अन्य स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी जारी की गई है ।

– कोटखावदा – बड़ावास में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र
– छोटाबास – बा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चैत्यालय आकोडिया – श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
– छोटा गिरनार, बापू गांव – श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र
इसके अलावा चाकसू – आदिश्वर धाम, काशीपुरा,रुपाहेडी कला, महादेव पुरा,निमोडिया,बस्सी आदि दिगम्बर जैन मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चन्द्र प्रभू जयन्ती मनाई जाएगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें