समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन: विशाल जनसमूह के साथ ज्ञापन देने के लिए निकाली गयी रैली

 

महरौनी (ललितपुर)। सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में नगर में शुक्रवार को बाजार बंद कर व्यापारियों ने एकत्रित होकर एक विशाल विरोध रैली निकाली एवं जमकर नारेबाजी की। शासन की मंशा पर अंकुश लगाने को लेकर नगर के समस्त जैन धर्मावलंबी एवं अन्य संप्रदाय के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन मंत्री एवं झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन उपजिलाधिकारी महरौनी को सौंपे।

कस्बा महरौनी में सैकडों लोगों व महिलाओं- बच्चों सहित अनेक धर्म-संप्रदाय के लोग सुधासागर मार्केट से मुख्य बाजार होते हुये इन्दिरा चौराहा होकर तहसील परिसर पहुंचे। यहां सकल दिगंबर जैन समाज महरौनी के पदाधिकारियों व नगर अनेकों गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर समाजसेवी पवन मोदी ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मेद शिखर हमारा सर्वाधिक पवित्र एवं पावन तीर्थ है।

जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में से बीस तीर्थंकर इसी पवित्र भूमि से मोक्ष गए हैं। यहां का एक-एक कण पूजनीय और वंदनीय है।

इस मौके पर कोमलचन्द्र सिंघई अध्यक्ष जैन समाज, प्रमोद सिंघई महामंत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा सिंह, दुष्यंत बडौनिया, भागचंद, आमोद चौधरी, मुकेश सराफ, वीरेन्द्र डोगरया, सिलौनिया, सुनील मोदी, अनिल मिठया, प्रवीण सिंघई, राजा चौधरी, प्रदीप चौधरी, संजीव सिंघई, निशान्त जैन, प्रशांत सिंघई, राजेश मलैया, रिषभ कठेरिया, राजेश खिमलासा, प्रमोद मलैया, डॉ. देवेन्द्र, धीरेन्द्र सिंघई ,मनोज बजाज, देवेन्द्र लौडुआ, राजू मलैया, आशु पारौल, आकाश चौधरी, भागेश खजुरिया, नीरज मलैया, जिनेन्द्र सिंघई, नितिन सिंघई, रश्मि मलैया, अर्चना पठा, राखी सिंघई, रागिनी सिंघई, दीप्ति सतभैया सहित सैकडों जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें