उदयपुर। श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा की ओर से निर्मित किए जाने वाले ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी एंड प्राकृत का भव्य भूमि पूजन 17 दिसंबर को मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय के पास होगा।
यह इंस्टीट्यूट जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग के अंतर्गत बनाया जा रहा है। प्रज्ञाश्रमण मुनिश्री अमितसागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से कार्यक्रम आचार्य कुमुदनंदी जी एवं मुनि श्री आर्षकीर्ति जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी करेंगे।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत होगें।
सम्मानित अतिथि 18000 दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलसचिव सी. आर. देवाली, यूसीएसएसएच के अधिष्ठाता प्रो. सी.आर. सुथार, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के भूसंपत्ति अधिकारी राकेश जैन, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, भारतीय प्राकृत स्कालर्स सोसायटी प्रो. प्रेम सुमन जैन, प्राकृत महाकवि डॉ. उदयचंद्र जैन, जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जिनेंद्र जैन होंगे।