समाचार

श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा के लिए चल रहा विहार: कमला नगर जैन मंदिर में हुआ आचार्यश्री वैराग्यनंदी जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश

आगरा. शुभम जैन । आचार्य श्री वैराग्यनंदी जी महाराज ससंघ का उदयपुर के डूंगरपुर के पास रामगढ़ से विहार करते हुए कमला नगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक में प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश हुआ। य़हां श्रद्धालुओं ने आचार्य संघ की आगवानी कर पाद प्रक्षालन किया। मंगल प्रवेश के पश्चात आचार्य संघ ने सर्वप्रथम मंदिर में विराजमान मूलनायक भगवान महावीर स्वामी के प्रतिमा के दर्शन किए।

इस अवसर पर आगरा सकल दिगंबर जैन समाज एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तों को आचार्य श्री वैराग्यनंदी जी महाराज की मंगल वाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आचार्य श्री वैराग्यनंद जी महाराज ससंघ का दोपहर:1:00 बजे कमला नगर जैन मंदिर से मोती कटरा जैन मंदिर एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर बेलनगंज में विराजमान आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री अनुकरण सागर जी महाराज ससंघ से भव्य मंगल मिलन हुआ।

इसके बाद टूंडला के लिए मंगल विहार हो गया एवं आचार्य श्री का मंगल विहार रामगढ़ से झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा के लिए चल रहा है। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद जैन, प्रदीप जैन, पीएनसी राकेश जैन पर्देवाले, पवन जैन चांदी वाले, मनोज बाकलीवाल, संजीव जैन, आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, महीपाल जैन, सतीश चंद जैन, गोपी चंद जैन राजेंद्र जैन एडवोकेट, सुमेर पांडया, अनिल जैन, नरेश जैन, अंकुश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, समस्त ग्रेटर कमला नगर जैन समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें