शिरपुर। राजेश जैन दद्दू संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज चातुर्मास उपरांत 14 दिसंबर को पुनः शिरपुर की धरा पर पधारेंगे। इस अवसर पर निर्यापक श्रमण श्री योग सागर जी महाराज ससंघ एवं निर्यापक श्रमण श्री वीरसागर जी महाराज ससंघ अपने आराध्य गुरु की मंगल आगवानी करेंगे। कुण्डलपुर पंचकल्याणक के बाद पुनः आचार्यश्री का समवशरण लगेगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1