शिखरजी को पर्यटन केंद्र बनाने के विरोध में समग्र जैन समाज ने निकाली मौन रैली
इंदौर । राजेश जैन दद्दू/संजीव जैन “संजीवनी”। सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन, पिकनिक स्पॉट,एवं पर्वतारोहण और आमोद-प्रमोद का केंद्र बनाने के निर्णय के विरोध में रविवार को विश्व जैन संगठन दिल्ली के आह्वान पर देशभर में मौन रैली निकालकर ज्ञापन दिए गए। इंदौर में भी सद्भावना परमार्थिक न्यास के नेतृत्व में प्रातः राजवाड़े से गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे तक समग्र जैन समाज ने विशाल मौन रैली निकाली, जिसमें लगभग एक लाख लोग सम्मिलित हुए।
प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि रैली के गांधी प्रतिमा पहुंचने पर विश्व जैन संगठन द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एसडीएम इंदौर जितेंद्र पाराशर को ज्ञापन दिया गया, जिसका वाचन न्यायाधीश जे के जैन ने किया। ज्ञापन में प्रमुख पांच मांगों का उल्लेख किया गया है, जिसमें शिखर जी को पर्यटन केंद्र बनाने के संबंध में जारी अधिसूचना क्रमांक 2795 को अविलंब रद्द किए जाने, क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त पवित्र जैन तीर्थ घोषित किए जाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है।
रैली में सांसद शंकर लालवानी, सत्यनारायण पटेल, पार्षद राजीव जैन, विनय बाकलीवाल सहित दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार पाटोदी, नरेंद्र वैद, भरत मोदी, अशोक बड़जात्या कांतिलाल बम, वीरेंद्र नाहर, प्रदीप बड़जात्या, पंडित रतन लाल शास्त्री, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, हंसमुख गांधी, राकेश विनायका, अमित कासलीवाल, राजेंद्र सोनी, जैनेश झांझरी, उज्ज्वल जैन, अनिरुद्ध जैन आदि हाथों में तख्तियां एवं जैन ध्वज लिए पैदल चल रहे थे । मंच संचालन नकुल पाटोदी ने किया एवं आभार निर्मल पाटोदी ने व्यक्त किया।