पलवल। आचार्य श्री विभव सागर जी की शिष्या आर्यिका श्री अर्हम श्री, अर्हन श्री सहित तीन माताजी के साथ मंगलवार को बाइक सवारों ने छेड़छाड़ की। तीनों आर्यिकाएं सुबह होडल से पलवल की ओर विहार कर रही थीं। तभी बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उनके साथ छोड़छाड़ की कोशिश की।
इससे आर्यिका श्री अर्हम माताजी सड़क पर गिर गईं, जिससे उन्हें कुछ खरोंचें भी आईं। सूचना मिलते ही आगरा से कुछ लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे। गौरतलब है कि आर्यिका श्री संघ का इस वर्ष आगरा के कमला नगर में ही चातुर्मास हुआ था और वे हस्तिनापुर की ओर आगरा से विहार कर रही थीं, तभी पलवल के पास यह घटना हुई। घायल आर्यिका श्री का तुरंत इलाज करवाया गया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1