समाचार

यूनिफॉर्म का कपड़ा प्राप्त कर नन्हे मुन्नों के खिले चेहरे खिले

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की ओर से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा दिया गया है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया के अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म वितरित की जा रही है, उसी क्रम में बच्चों को विद्यालय में ड्रेस का कपड़ा वितरित किया गया।

कक्षावार अलग-अलग नाप में कपड़ा दिया गया। कपड़ा पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अब बच्चे एक सी यूनिफॉर्म में विद्यालय आएंगे। जिससे उन्हें अलग से पहचाना जा सकेगा कि यह राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राएं हैं। बच्चों ने बताया कि उन्होंने यह वस्त्र सिलने के लिए भी दे दिए हैं, जो जल्दी ही सिलकर आ जाएंगे ।

ड्रेस के 2 सेट दिए गए हैं, इसके लिए उन्हें 200 रुपये भी दिए जाएंगे, जो सीधे उनके खातों में आएंगे। मंगलवार को बच्चों को बाल गोपाल योजना के तहत दूध का भी वितरण किया गया। जिसे बच्चों ने चाव के साथ पिया। यूनिफॉर्म वितरण के समय प्रधानाध्यापक राजकुमार खटीक, समस्त स्टाफ, पृथ्वीराज जी डांगी, एसएमसी अध्यक्ष छोगालाल डांगी और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें