दिल्ली। मुनि श्री 108 विशोक सागर जी महाराज ससंघ (4 पिच्छी) का 2 दिसम्बर, 2022 को लगभग 8 वर्ष पश्चात् श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग, दिल्ली में जिनदर्शन के लिए मंगल आगमन हुआ। इस अवसर पर समस्त समाज ने मुनिसंघ का भाव-भीना स्वागत किया। यहां पूर्व विराजित क्षुल्लक श्री विदेह सागर जी महाराज ने मुनिसंघ की चरण वंदना कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूज्य मुनि श्री ने श्री शान्तिनाथ भगवान की वंदना कर समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में निर्माण और निर्वाण होते हैं। हम निर्माण तो बहुत करते हैं परंतु निर्वाण प्राप्ति की ओर ध्यान नहीं देते। पूज्य मुनि श्री ने रानी बाग जिनालय की भव्यता व दिव्यता को देखकर प्रसन्नता का अनुभव किया तथा समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1