समाचार

डॉ. सुशीला सालगिया को सफलतम शिक्षक सम्मान

इंदौर (डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’)। डॉ. सुशीला सालगिया को सफलतम शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया है। बीते रविवार को जाल सभागृह में बिजनेस दर्पण द्वारा इंदौर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में उन्हें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन एवं समाज के कर्णधार प्रबुद्ध जनों एवं पत्रकारों के द्वारा शाल श्रीफल एवं मोमेंटो समर्पित कर सम्मानित किया गया।

डॉ. सुशीला सालगिया 45 वर्ष तक सफलतम शिक्षक होकर प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त हुईं तथा महाविद्यालयों में भी 6 वर्ष तक अंशकालिक प्रोफेसर की हैसियत से पढ़ाते हुए दोहरी भूमिका निभाई। विगत 55 वर्ष से विद्यालयीन, महाविद्यालयीन, धार्मिक पत्रिकाओं एवं स्मृति ग्रंथों का संपादक करते हुए कई लेख भी लिखे। आज भी यही कर्म जारी है।

15 वर्षों से सन्मति वाणी के सह सम्पादक पद पर रहते हुए निरंतर लेखन भी कर रही हैं जो कई पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहते हैं। वे समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। उन्हें हूमड़ जैन समाज इंदौर वर्ष 2019 में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित कर चुका है। आप कई संस्थाओं की पदाधिकारी व सदस्य हैं।

जैन संस्कृति शोध संस्थान के सचिव डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, महावीर ट्रस्ट के पं. जयसेन जैन, तीर्थ क्षेत्र डायरेक्टरी के लेखक हंसमुख जैन, विद्वत् परिषद् के यशस्वी अध्यक्ष प्रो. भागचन्द्र जैन ‘भास्कर‘, उपाध्यक्ष डॉ. सनत कुमार जैन जयपुर, जैन विभव के संपादक अनुभव जैन, सह संपादक डी.के.जैन, महासमिति के अशोक बड़जात्या, तीर्थंकर ऋषभदेव विद्वत् महासंघ के डॉ. अनुपम जैन, वीरेन्द्र कासलीवाल, संदीप जैन, गौतम जैन, बड़जात्या इन्दौर, सन्मतिवाणी के सुरेश जैन, विद्वद् विमर्श की आशा जैन, बिजनेस दर्पण के हेमन्त जैन, हेमचंद झांझरी आदि विशिष्टजनों ने उन्हें इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें