Uncategorized समाचार

पापों से बचने पर ही जीवन का कल्याण- मुनि सुधासागर

-जैन अटामंदिर में मुनि श्री ने बताई श्रद्धालुओं को जीवन जीने की कला

ललितपुर. राजीव सिंघई । निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा हम जिन मंदिरों में जाकर प्रभु के सम्मुख उन जैसा बनने के लिए भक्ति करते हैं। जिन मंदिर में प्रभु की छांव में जहां आत्मा पवित्र होती है, वहीं ऐसी भावना करते हैं कि जीवन का एक एक क्षण भगवान के नाम हो और परिणाम निर्मल रहें।

मुनि श्री ने कहा धर्म ही एक ऐसा सहारा है, जहां व्यक्ति को अच्छे-बुरे का ज्ञान रहता है और पापों से बचकर अपना कल्याण कर लेता है। धर्म ही एक ऐसा सहारा है, जहां व्यक्ति को अच्छे बुरे का ज्ञान रहता है और पापों से बचकर अपना कल्याण कर लेता है। उन्होनें कहा कि कोई ऐसा कार्य नहीं करना, जिससे माता-पिता दुखी हों।

इससे पहले आज प्रातःकाल पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अटामंदिर में मुनि सुधासागर महाराज के सानिध्य में श्रावकों ने अभिषेक के उपरान्त शान्तिधारा की। पुण्यार्जक परिवारों ने धर्मसभा का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र के अनावरण के साथ श्रेष्ठीजनों ने किया तथा पादप्रक्षालन के उपरान्त मुनि श्री को शास्त्र भेंट का पुण्यार्जन किया।

मुनि श्री के पडगाहन एवं आहारचर्या पार्श्वनाथ दिगंबर जैन, अटामंदिर से हुई, जिसमें मुनि श्री सुधासागर महाराज का पडगाहन शीलचंद राजीव कुमार अनौरा परिवार ने, मुनि पूज्य सागर महाराज का पडगाहन पवन जैन मयंक परिवार ने, एलक धैर्यसागर महाराज का पडगाहन अरविन्द जैन अमितप्रिय जैन परिवार ने एवं क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज का पडगाहन सतीश जैन वंटी बजाज परिवार ने कर पुण्यार्जन किया। सायंकाल जिज्ञासा समाधान के लिए श्रावकों ने मुनि श्री सुधासागर महाराज के सम्मुख अपनी जिज्ञासाएं रखीं। इसके उपरान्त पुण्यार्जक परिवार द्वारा गुरु भक्ति एवं संगीतमय आरती की गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, महामंत्री डॉ. अक्षय टडैया, धार्मिक संयोजक मनोज जैन बबीना, अभिनंदनोदय तीर्थ प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, मोदी पंकज जैन, अजित जैन गदयाना, प्रभात लागौन, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, नरेन्द्र कडंकी, अखिलेश गदयाना, कोमल चन्द्र जैन, गेंदालाल सतभैया, पत्रकार राहुल जैन, पंचायत उपाध्यक्ष मीना इमलया, अनीता मोदी, ममता जैन, वीणा जैन आदि मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें