आगरा. शुभम जैन | आगरा के मारुति स्टेट स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कला कुंज में मुनि श्री 108 अनुकरण सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 स्वयंभू सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में सोमवार को महामस्तकाभिषेक एवं भक्तामर महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया गया।
वर्तमान युवा मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तों ने अभिषेक एवं शांति धारा के साथ किया| इसके बाद भक्तों ने बाल ब्रह्मचारी शुभम भैया जी के कुशल निर्देशन में संगीत में मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के चरणों में अर्घ्य समर्पित करते हुए भक्तामर विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की| कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने श्रीजी की मंगल आरती की| इस अवसर पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था| इस मौके पर रविंद्र कुमार जैन, राजीव जैन,मुकेश जैन,आदित्य जैन दीपक जैन,रश्मि जैन वर्धमान युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|