महोत्सव के मौके पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष कवर आवरण एवं महावीर जी डाकखाने पर विशेष मोहर
श्रीमहावीरजी – 21 वीं शताब्दी के भगवान महावीर के प्रथम महामस्तकाभिषेक महोत्सव एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर भारतीय डाक विभाग द्वारा राजस्थान परिमण्डल की अनुशंसा पर विशेष डाक कवर आवरण जारी किया गया है। इसके साथ ही महावीर जी डाकखाने के लिए स्थायी चित्रात्मक मोहर जारी की गई है।
महोत्सव समिति के प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सोमवार को आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ एवं आचार्य विमल सागर महाराज के सानिध्य में इस स्पेशल आवरण कवर,माई स्टेम्प का विमोचन किया गया। इस मौके पर श्री महावीरजी डाकखाने की स्थाई चित्रात्मक मोहर भी जारी की गई।
मोहर पर श्री महावीर जी मंदिर का चित्र अंकित है। स्पेशल कवर आवरण पर टीले से निकली हुई मूंगावर्णी अतिशकारी भगवान महावीर की फोटो तथा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठित 24फीट उतंग खड्गासन भगवान महावीर की प्रतिमा का चित्र छपा हुआ है। इस आवरण कार्यक्रम का संयोजन विवेक काला, धर्म चन्द पहाड़ियां, सुरेश सबलावत एवं फिलातलिक सोसायटी आफ राजस्थान ने किया है।
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, ने बताया कि इस अनावरण एवं विमोचन समारोह में महोत्सव समिति के शिरोमणि संरक्षक अशोक पाटनी आर के मार्बल्स किशनगढ, उपाध्यक्ष सी पी जैन जयपुर, महामंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी,चक्रवर्ती राजा सुरेश -शान्ता पाटनी किशनगढ एवं अन्य कमेटी सदस्य, महोत्सव समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए।