इंदौर. राजेश जैन दद्दू । विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि की 51 इंच की जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की सुदर्शनीय एवं अतिशयकारी प्रतिमा इंदौर के प्रसिद्ध समवशरण मंदिर, कंचन बाग में विराजमान की जाएगी। प्रतिमा प्रदाता पुण्यार्जक बीड़ीवाला परिवार के आजाद कुमार-रवि देवी व अमित-रचना जैन एवं सीए अशोक- ममता एवं अतिशय-आयुष्मी खासगीवाला परिवार हैं।
स्मरणीय है कि यूएसए की संस्था ट्रांसोसेना वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस प्रतिमा को विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि की प्रतिमा होने की पुष्टि की है एवं प्रमाण पत्र भी जारी किया है। प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समवशरण मंदिर में प्रतिमा के विराजमान होने के बाद मंदिर तीर्थ स्वरूप हो जाएगा एवं इंदौर नगर का भी गौरव बढ़ेगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1