इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। समवशरण पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष मीटिंग रविवार को पंचवालयति वाटिका में हुई। मीटिंग ब्रह्मचारी सुरेश भैया के मार्गदर्शन में हुई।
इस अवसर पर सौधर्म इंद्र परिवार के आजाद जैन बीड़ीवाले और कुबेर इंद्र परिवार व पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष हंसमुख गांधी मौजूद रहे। गांधी ने बताया कि सभी ने महोत्सव के लिए सहयोग देने की स्वीकृति प्रदान महोत्सव में पूर्वी क्षेत्र के 17 मंदिरों के अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक मौजूद थे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1