ललितपुर. राजीव सिंघई । जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के निशुल्क भोजन के लिए पिछले 7 वर्ष से चल रही अन्नपूर्णा भोजनशाला में शुक्रवार सुबह भोजन समय के दौरान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव निर्यापक श्रमण 108 श्री सुधासागर जी महाराज ने अपनी दिव्य देशना में खाना खा रहे जरूरतमंदों को कहा कि मांसाहार का त्याग और शराब का त्याग करने से आप स्वयं और अपने परिवार को दुर्गति में जाने से बचा सकते हैं। मांसाहार होने पर जिस जीव का हमने पिछले जन्मों में भक्षण किया, आज उन्हीं का अभिशाप हमें मिला और हमें भोजन भी नसीब हो नहीं हो पा रहा है।
हमें अपना यह भव और अगले भव सुधारने के लिए मांसाहार का त्याग करना चाहिए। इस पर सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर मांसाहार का और शराब का आजीवन त्याग किया, जिसके बाद मुनि श्री ने उन्हें दोनों हाथों से आशीर्वाद प्रदान किया और वरदान दिया कि अगर वे मांस का त्याग एवं शराब का सेवन नहीं करेंगे तो उन्हें किसी भी समस्या का सामना आगे से नहीं करना पड़ेगा तथा शराब एवं मांस के त्याग से आप लोगों का सुखी जीवन रहेगा और स्वर्ग की प्राप्ति होगी।
मुनि श्री ने अन्नपूर्णा सेवा संघ संचालित करने वाले सभी पदाधिकारियों को भोजन कराने वाले सभी दानदाताओं को आशीर्वाद प्रदान किया तथा कहा कि अन्नपूर्णा में भोजन करने से ललितपुर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता है, जिससे वे सभी भोजन कराने वाले असीम पुण्य का अर्जन कर रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति इस जन्म में किसी केवल एक भूखे व्यक्ति को भी भोजन करवाता है तो उसे अगले पूरे एक जन्म में भूखा नहीं रहना पड़ता तो अन्नपूर्णा के सभी दानदाताओं और सेवादार जो लगातार भोजन करा रहे हैं, वे अतिशय पुण्य का अर्जन कर रहे हैं।
अपनी दिव्य देशना के बाद उन्होंने भोजन कर रहे जरूरतमंदों से वार्ता की तथा उन्हें प्राप्त हो रहे भोजन के संबंध में जब संतुष्टि का जवाब आया तब उन्होंने उन सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। आज के अन्नपूर्णा में भोजनशाला कराने का सौभाग्य अकलंक जैन, प्रबंधक बड़ा मंदिर परिवार ने प्राप्त किया, जिनके घर पर मुनि श्री की आहार चर्या संपन्न हुई।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा भोजनशाला हॉल में अन्नपूर्णा भोजन शाला के प्रभारी जगजीत सरदार, अन्नपूर्णा एंबुलेंस के प्रभारी स्वदेश अग्रवाल, अन्नपूर्णा सेवा संघ के संरक्षक बीके अग्रवाल, शिरोमणि संरक्षक महेंद्र बड़घरिया, शिरोमणि संरक्षक अरविंद जैन, अध्यक्ष भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय नरेश गुप्ता, डॉ. राजीव जैन सर्जन केके नर्सिंग होम, दीपक बुखारिया, सुशील भट्टाचार्य, अभिषेक सराफ, दुबई से आए संजय सराफ, डॉ मनीष जैन भारिल, रवि जैन, अलका जैन, दर्शना सराफ, मंजू जैन, अर्चना रावत, प्रमोद सक्सेना एडवोकेट, सिंघाई कमल जैन, सौरभ जैन बड़हरिया, आबू प्रेस, आनंद जैन साइकिल, शिखा बुखारिया, कपिल जैन मोपेड मित्र, राहुल चौधरी, डब्ल्यू अनुराग श्रीवास, जितेंद्र पंत, राजू जैन, नाथूराम जैन, हरगोविंद विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र साहू, प्रदीप जैन बंटी एवं अन्नपूर्णा भोजनशाला में सेवा देने वाले समस्त कारसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।