समाचार

भक्ति भाव से मनाया भगवान पुष्पदंत नाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस

जयपुर – जैन धर्म के 9वें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव गुरुवार को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए ।
अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः भगवान पुष्पदंत स्वामी के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए
शांतिधारा की गई।

तत्पश्चात श्री जी की पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया गया । महाआरती के बाद समापन हुआ ।

दुर्गापुरा के श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभू में गणिनी आर्यिका 105 श्री भरतेश्वर मती माताजी, टौक रोड पर गोरधन नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 विजयमति ससंघ के सानिध्य में विशेष आयोजन हुए।

दिगम्बर जैन मंदिर जी छाबड़ा मनिहारो का रास्ता, जयपुर में सुबह 7.30बजे जिन अभिषेक, नित्य नियम पूजा, शांति धारा के पश्चात पंडित रमेश गंगवाल के निर्देशन में 8.45 बजे से मंदिर जी के शिखर पर ध्वजा परिवर्तन का कार्यक्रम श्रेष्ठी राज कुमार, राकेश, पारस सोगानी एवं परिवार जनों द्वारा किया गया। सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें