महरौनी (ललितपुर). राजीव सिंघई । दिगंबर जैन परंपरा के महान संत आचार्य विद्यासागर महाराज के आचार्य पद पर पदारोहण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जैन समाज एवं पोस्ट ऑफिस के संयुक्त तत्वाधान में विशेष मोहर एवं लिफाफा का मुख्य पोस्ट ऑफिस परिसर में विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष कोमलचंंद सिंघई एवं मंत्री प्रमोद सिंघई रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप डाकपाल बलराम रायकवार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मौके पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उप्र परिमंडल द्वारा जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण की स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का अनावरण समारोह किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कोमलचंंद सिंघई ने कहा कि आचार्य विद्यासागर का नाम भारतीय संस्कृति में उन्नयन की पहचान बन गया है| आचार्य श्री जी ने भौतिकता और अप्राकृतिक जीवन की चमक-दमक के बीच मोबाइल, इंटरनेट, कंप्यूटर के मानसिक प्रदूषण से उत्पन्न अशांति के मध्य प्राचीन प्राकृतिक शांति में जीवन जीने की राह दिखाते हुए आधुनिक उच्च शिक्षित हजारों युवक-युवतियों को शांति का आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया।
वर्तमान शिक्षा में मानव जीवन का पतोन्मुख को देखते हुए उन्होंने सर्वांगीण शिक्षा के लिए आधुनिक बालिका गुरुकुल की स्थापना की है। आचार्य श्री ने आत्मनिर्भर भारत के लिए बरसों पूर्व चिंतन प्रकट किया था कि खादी एवं हथकरघा भारतीय अहिंसक संस्कृति का प्रायोगिक स्वरूप हैं और ये हर हाथ को रोजगार देने में समर्थ हैं। इस विचार के चलते गुरुदेव की प्रेरणा से एवं दिशा-निर्देश से देश में 7 केंद्रीय कारागारों में और अनेक शहरों में खादी हथकरघा शिल्प संस्थानों ने मूर्त रूप लिया है, जिनमें हजारों बेरोजगारों के उत्पाद देश-विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं ।
इसके साथ ही आचार्य जी ने कहा कि देश का विकास भारतीय भाषा के बिना संभव नहीं है, शिक्षा का माध्यम भारतीय भाषा होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप डाकपाल बलराम रायकवार ने कहा कि आचार्य विद्यासागर जन-जन के संत हैं और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए। डाक लिफाफा जारी कराने में प्रशांत सिंघई वंटी का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर दीपक राठौर डाक सहायक, संतोष यादव, अच्छे लाल पोस्टमेन, पूरन सेन पोस्टमेन, संजीव मवई स्वामी, राजीव सिंघई मोनू, संजय भौडेले पत्रकार, नीशू दुबे, मनी भायजी, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे। संचालन नितिन शास्त्री ने किया और आभार प्रभात जैन मोदी ने व्यक्त किया |