जन्म कल्याणक धूम धाम से बनाया’
इंदौर. राजेश जैन दद्दू | लीड्स पंचकल्याणक के दूसरे दिन जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सौधर्म इन्द्र-इंद्राणी गजराज पर भगवान को लेकर विराजित थे।
अपार जन समूह के साथ बैंड बाजे लवाजमे को लेकर शोभायात्रा पांडुशिला तक पहुँची और जन्मा अभिषेक शुरू हुआ।
मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ का सान्निध्य और आशीर्वाद सभी कार्यक्रमों में रहा। मांगलिक क्रिया पंडित प्रवर नितिन जी झांझरी ने सम्पन्न करवाई और सभी समाज जन ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस शोभायात्रा के संयोजक पुलकमंच परिवार, कैलाश लुहाड़िया, प्रदीप बडजात्या, धर्मेंद्र गंगवाल, कमल रावका, महेंद्र रत्नावत रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1