समाचार

चोरी से गुस्साए लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चोरी से गुस्साए लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बकस्वाहा.राजेश जैन दद्दू । छतरपुर जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल नैनागिर में बीते दिनों हुई चोरी की घटना के बाद गुस्साए जैन समाज के सैकड़ों युवाओं ने जैन जागृति संगठन के बैनर तले पुलिस अधीक्षक के नाम चौकी प्रभारी के. के. कटारे को ज्ञापन दिया। युवाओं का कहना था कि अगर तीन दिन के भीतर इस चोरी का खुलासा नहीं किया तो सभी जगह के जैन युवा संगठन उग्र आन्दोलन करेंगे। इस दौरान जैन जागृति संगठन के बकस्वाहा, बम्होरी, बन्डा, दलपतपुर, सागर, शाहगढ़ सहित कई गांवों के सदस्य मौजूद थे।

गौरतलब है कि नैनागिरि जी क्षेत्र के मंदिरों में हुई लाखों की चोरियों के मामले से जैन समाज में रोष व्याप्त है। नैनागिर परिसर में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है, यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें