समाचार

जैन तीर्थ नैनागिरि में बदमाशों ने की बड़ी वारदात

जैन तीर्थ नैनागिरि में बदमाशों ने की बड़ी वारदात

नैनागिरि (राजेश जैन दद्दू)। देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में बीते 11 और 12 नवंबर के बीच की रात चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले, सांकल और कुंडी आदि तोड़कर चोर वहां रखी दान पेटी/ गुप्त भंडार से नगदी राशि ले उड़े।

चोरों ने चौबीसी प्रतिमाओं के कई ताले तोड़े और मूलनायक भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र एवं अलमारी में रखे चांदी के करीबन 21 छत्र एवं चांदी की तीन बड़ी झारी चुरा लिए। उन्होंने गिरिराज पर ही स्थित अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34, 35, 36, 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठाकर, मंदिर क्रमांक 31, 32 के पास ले जाकर उसे तोड़ा और उसमें रखी नकदी राशि भी लूट ली।

चोरों ने वारदात से पहले गिरिराज पर लगे सीसीटीवी कैमरा व चौबीसी के अंदर रखे सिस्टम को चकनाचूर कर दिया। घटना के संबंध में नैनागिरि पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला मुख्यालय से जांच दल उपस्थित होने तक मंदिर में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें