अतिशय क्षेत्र मदनपुर में होगा दो निर्ग्रंथो का मिलन
मड़ावरा (प्रियंक सर्राफ)। शुक्रवार 11 नवम्बर को तहसील मड़ावरा के समीपस्थ प्रागैतिहासिक अतिशय तीर्थ क्षेत्र मदनपुर जी में विराजमान महा अतिशयकारी शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरहनाथ भगवान की चरण सन्निधि में एक ही नदी की दो धाराओं आचार्य श्री 108 विराग सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य वाककेशरी आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी ससंघ व जनसंत आचार्य श्री विरंजन सागर जी महाराज ससंघ का प्रातः सुबह 8 बजे वात्सल्य मिलन होने जा रहा है।
बताते चलें कि मदनपुर तीर्थक्षेत्र की सागर से वाया बरोदिया होते हुए दूरी लगभग 50 किलोमीटर, ललितपुर से मड़ावरा होते हुए दूरी लगभग 85 किलोमीटर एवं टीकमगढ़ से वाया मड़ावरा होकर दूरी लगभग 65 किलोमीटर है।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1