-राज्यमंत्री मनोहर लाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंच लिया मुनि संघ से आशीर्वाद
मड़ावरा(प्रियंक सर्राफ)। मूकमाटी महाकाव्य के रचयिता जैन जगत के सर्वोच्च शिखर पर विराजमान आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के 50वें आचार्य पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर वर्णी नगर मड़ावरा के महावीर विद्याविहार में निर्यापक मुनि अभय सागर, मुनि प्रभात सागर, मुनि निरीह सागर जी के मंगल सानिध्य भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान कार्यक्रम अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुनि संघ को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज धर्म और अध्यात्म के प्रभावी प्रवक्ता व श्रमण संस्कृति एवं जैन ही नहीं, जन-जन के शिखर संत हैं। आप पिछले 5 दशक से त्याग, तपस्या, ज्ञान, साधना, संयम, आराधना और अपनी करुणा के प्रभाव से जिन शासन की ध्वजा का शीर्ष ऊंचा कर रहे हैं और नमोस्तु शासन जयवंत कर रहे हैं। आपके व्यक्ति, कृतित्व एवं चिंतन में वसुधैव कुटुम्बकम व लोक कल्याण की उदात्त भावना समाहित है। आचार्य श्री वर्तमान में भारत की वसुधा पर साधनारत जैन संतों में सबसे श्रेष्ठ व ज्येष्ठ संत हैं।
वे स्व कल्याण के साथ-साथ लोक कल्याण की भावना से समृद्ध गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत एक राष्ट्र हितैषी संत हैं। उनका संपूर्ण जीवन त्यागमय है, जिन पर हमारी संस्कृति, समाज और राष्ट्र गौरव करता है। उनके प्रति जैन, जैनेत्तर समाज के अलावा भारत के राष्ट्र व राज्य के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और शासन प्रशासन के अधिकारी भी अगाध श्रद्धा और आस्था रखते हैं। आचार्य विद्यासागर जी के 50वें आचार्य पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर महावीर विद्याविहार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सुबह प्रातःकालीन बेला में भगवान जिनेन्द्र देव की पूजन भक्ति शांतिधारा उपरांत आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन किया गया। आचार्य भगवन की पूजा कर उनका मंगल आशीर्वाद सभी पर बना रहे, इसकी कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने अर्घ्य समर्पित किये।
पुण्य के कार्य मे पुण्यशाली का ही दान लगता है
निर्यापक मुनि अभय सागर जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किसी महान व्यक्तित्व का जब इस भूतल पर आगमन होता है तो धरती पर शुभ संकेत प्राप्त हो जाते हैं। कहावत है कि पूत के लक्षण पालने में दिखते हैं। ऐसे माता श्रीमति के पूत आचार्य विद्यासागर जी ने जग में ऐसा नाम कर दिया कि उन्होंने माता-पिता व धर्म का नाम अमर कर दिया।
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने लिया मुनि संघ का आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी केशवनाथ, भाजपा नेता श्रीराम पटेरिया, पं. अशोक रावत, ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत, ग्रामप्रधान गौरीशंकर सोनी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह बुंदेला, कैलाश साहू, नारायण सिंह सेंगर, प्रभारी निरीक्षक मडावरा धर्मेंद्र सिंह ने पहुंचकर मुनिसंघ को श्रीफल अर्पित कर दर्शन लाभ लिया व कस्बे में मुनि संघ के आशीर्वाद से गौसंवर्धन के लिए बनने जा रही गौशाला के लिए हरसंभव मदद और सहयोगी रहने की बात कही। सकल दिगम्बर जैन समिति मड़ावरा के प्रतिनिधि मण्डल ने आयोजन में पहुंचे अतिथियों को गौमाता का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।