सम्मेदशिखर जी. राजकुमार अजमेरा । स्थानीय बीसपंथी कोठी में प्रथम बार स्वर्णमय 1008 श्री धर्म नाथ भगवान का सौम्य मूर्ति का अभिषेक और विशेष शांतिधारा पूज्य मुनि पीयूष सागर जी मुनिराज के सानिध्य में दिलीप-सुनीता हुम्मड परिवार बड़ोदरा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महामुनिराज की 557 दिन की मौन साधना में 60 दिन आहार ग्रहण करने की श्रृंखला में आज 417वें दिन के मौन उपवास में 54वां निरन्तराय आहार हुआ।
मुनि श्री प्रसन्न सागर जी महाराज आठ महीनों से पर्वत राज पर मौन साधना करते हुए एकांत में बीसपंथी कोठी में विराजमान हैंं, जहां गुरुवार को 10 दिनों बाद पारणा हुई। इस पारणा में मधुबन में विराजमान आचार्य श्री विशद सागर जी मुनिराज, आचार्य श्री प्रमुख सागर मुनिराज, आचार्य श्री कुलभद्र नंदी जी मुनिराज, आचार्य श्री निरंजन सागर जी मुनिराज, मुनि श्री पुण्य सागर जी महाराज, मुनि श्री मोक्ष सागर जी महाराज, अन्तर्मना शिष्य मुनि श्री पीयूष सागर जी महाराज के साथ लगभग 51 पिच्छी धारी मुनिराज, आर्यिका के मंगल सानिध्य में आहार सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विशेष रूप से हैदराबाद के जैन मनोज चौधरी, भोपाल के बिट्टू जैन, लालगोला से जैन मनोज छाबडा, धूलियांन से मनोज जैन, अजय जैन, कोडरमा से जैन राज कुमार अजमेरा, आयुष जैन शामिल हुए। यह जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा ने दी।