समाचार

विमानोत्सव रथयात्रा में विराजित श्री जी की जिन मंदिरों में हुई वापसी

रथ में श्री जी का विहार हाथों से खींचकर किया भक्तों ने
धर्मालु जनों ने अपने- अपने घरों पर सजाई रंगोली

ललितपुर. राजीव सिंघई । अभिनंदनोदय तीर्थ पर मुनि श्री सुधासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में विमानोत्सव रथयात्रा में विराजित श्री जी के सामूहिक अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त जैन मंदिरों के लिए श्री जी की प्रभावना पूर्वक बुधवार प्रातः वापसी हुई। शोभायात्रा में धर्मालुजन विमान जी में विराजित श्री जी को श्रद्धापूर्वक लिए रहे और रथ में श्री जी का विहार स्वयं अपने हाथों से खींचकर किया।
प्रभु की अभिषेक शान्तिधारा का पुर्ण्याजन जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, महामंत्री डा. अक्षय टडैया, शीलचंद अनौरा, अखिलेश गदयाना, मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, पार्षद पंकज जैन, भगवानदास कैलगुवा, कपूरचंद लागौन, अजित जैन गदयाना, अकलंक जैन, जिनेन्द्र जैन रजपुरा, महेन्द्र कुमार अंकित चौधरी, संजीव सौरया, निर्मल कुमार जैन, प्रभात लागौन, प्रमोद जैन पाय, जितेन्द्र जैन राजू, सुवेन्दु जैन, सुबोध जैन कैलाश सराफ, अभय, राकेश जैन बछरावनी, सनत जैन मडीवामौरा,विमल जैन पाय,आनंद सिमरा को मिला।

इसके उपरान्त विमान जी रथयात्रा में श्री जी विराजित कर नगर के जैन बड़ा मंदिर, जैन नया मंदिर, बाहुबलिनगर, चन्द्र प्रभु जैन मंदिर, तालावुरा जैन मंदिर, इलाइट गांधीनगर स्थित दिगम्बर जैन शान्तिनगर जैन मंदिर, आदिनाथ मंदिर एवं समोवशरण मंदिर के लिए निर्धारित मार्ग से विहार हुआ जिसमें वीर सेवा संघ का धर्मचक्र, व्यायामशाला के स्वयंसेवकों का दिव्यघोष, पाठशाला परिवार की विभिन्न झांकियां, महिला मण्डल द्वारा लेजम, चाचर प्रदर्शन कर रहे थे।

मंदिर वापिसी पर श्री जी का पुर्ण्याजक परिवारों ने अभिषेक कर वेदिका पर विराजित किया। धर्मालु जनों ने अपने- अपने घरों पर रंगोली सजाई, प्रभु की आरती उतारी और दर्शन लाभ लिया।बुधवार को मुनिश्री सुधासागर महाराज को पडगाहन का पुर्ण्याजन पवन जैन रोहित जैन शिवाजी परिवार एवं मुनि पूज्यसागर महाराज को पडगाहन का पुर्ण्याजन राजू ननौरा जड़ीबूटी परिवार को मिला। सायंकाल जिज्ञासा समाधान में श्रावकों ने मुनि श्री के सम्मुख जिज्ञासाएं रखकर उनका समाधान पाया। कार्यक्रम का संचालन आलोक मोदी द्वारा किया गया।

व्यावसायिक काम्प्लेक्स का हुआ शिलान्यास
अभिनंदनोदय तीर्थ पर बन रहे अतिभव्य जिनालय, जहां जैन समाज के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, वहीं बुधवार को मुनि श्री सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से व्यावसायिक काम्प्लेक्स का शिलान्यास पुर्ण्याजक परिवार रामप्रकाश संजीव जैन ममता स्पोर्ट, अशोक सिंघई जाखलौन, जिनेन्द्र जैन डिस्को, अभय जैन पारौल, सन्मति सराफ, इंजी. मनोज सिंघई, इंजी. सतीश जैन द्वारा विधि विधान से किया गया। गौरतलब रहे कि अभिनंदनोदय तीर्थ परिसर में व्यावसायिक काम्प्लेक्स के लिए जैन पंचायत प्रतिबद्ध है जिसके माध्यम से अत्याधुनिक मार्केट आम जनों के लिए सुलभ रहेगा।

पुर्ण्याजक परिवार ने वेदिका की रखी आधारशिला

अभिनंदनोदय तीर्थ में निर्मित होने वाले जिनालयों की श्रंखला में बुधवार को मुनि सुधासागर महाराज के सान्निध्य में भगवान मुनिसुव्रतनाथ, भगवान शान्तिनाथ, भगवान महावीर स्वामी की वेदिका का शिलान्यास ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश के मार्गदर्शन में अधिवक्ता सुरेश जैन आकाश जैन भारत गैस, ब्रह्मचारी कुन्दन भैया, श्रेष्ठी शिखरचंद रवीन्द्र अलया परिवार द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुजनों ने सम्मलित होकर पुर्ण्याजन किया।

आचार्य पदारोहण दिवस पर आज सामूहिक पूजन
आज प्रातःकाल 8 बजे अभिनंदनोदय तीर्थ पर निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में जनजन के आराध्य संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अक्षय अलया ने बताया कि सामूहिक पूजन को अतिभव्य बनाने के लिए महिला मण्डल ने विशेष तैयारियां की है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें