समाचार

महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम के लिए प्रशासन जुटा तैयारियों में

महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम के लिए प्रशासन जुटा तैयारियों में

श्रीमहावीरजी. वातस्लय वारिधि गुरुवार आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में 24 नवम्बर से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाले भव्य महामस्तकाभिषेक एव पंचकल्याणक महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जोर शोर से तैयरी शुरू कर दी है।

शुक्रवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर सुरक्षा ,पेयजल, बिजली , सडक़, परिवहन, स्वच्छता आदि विभागों से जुड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में मंदिर कमेटी के सदस्य डॉ पदम् चंद जैन व प्रशासनिक समन्वयक भारतभूषण जैन ने जिला कलक्टर अंकित कुमार को अवगत कराया।

अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी

मेले की सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी हिंडौन उपअधीक्षक को दी गई। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अतिरिक्त कंपनी की व्यवस्था भी होगी। जिला कलक्टर ने पूर्वी सिंह द्वार से महिला महाविद्यालय ,बस स्टैंड, देवनारायण मंदिर आदि जगहों पर विद्युत रोशनी सुनिश्चित करने की बात कही।

जलदाय विभाग द्वारा महोत्सव से पूर्व पेयजल आपूर्ति के लिए आगामी 10 दिवस में नए नलकूप व पाइप लाइन डालकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। कस्बे में सभी दुकानों के आगे कचरा पात्र लगाए जाएंगे। गंभीर नदी में जमा गंदगी व प्रदूषित पानी को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।

नादौती श्रीमहावीरजी मार्ग को 15 दिन में पूर्ण करने, अतिक्रमण हटवाने आदि पर जोर दिया गया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, हिंडौन उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया , तहसीलदार भारतभूषण जैन , पुलिस उपाधीक्षक हिंडौन किशोरीलाल , हिंडौन विकास अधिकारी सुनील कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता आरसी गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के हरिनारायण मीना ,सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर ,उपप्रधान प्रतिनिधि दर्शनसिंह मौजूद रहे।

गम्भीर नदी में पानी छोडऩे के लिए लिखा पत्र

 

करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में महामस्तकाभिषेक ओर पंचकल्याणक महोत्सव से पूर्व पानी छोड़ा जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि बांध से गंभीर नदी में पानी छोडऩे की अनुमति लेने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलने पर पानी छोड़ा जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें