जयपुर | जयपुर के पास दिल्ली रोड पर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रप्रभु जी कूकस का दो दिवसीय वार्षिक मेला शनिवार से प्रारंभ हो गया।वार्षिक मेले मे शनिवार को शांति विधान पूजा की गई। अब रात्रि 8-30 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर पूनम चंद गोधा, अशोक पांडया, सुनील पांडया, मीनू सौगानी,आयुष पांडया व श्री वीर संगीत मंडल के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगें ।
क्षेत्र के मंत्री प्रदीप गोधा ने बताया कि वार्षिक मेले के दूसरे दिन रविवार 2 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे साजों से 24 तीर्थंकर पूजन श्री वीर संगीत मंडल द्वारा की जायेगी। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे श्री जिनेन्द्र कलशाभिषेक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती ऊषा जी पापडिवाल होंगी। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा जैन,वैभव,अदिती,वेदांषी व वेदिका गंगवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री वीर सेवक मंडल के अध्यक्ष महेश काला होंगें। तत्पश्चात सामुहिक गोठ के साथ मेले का समापन होगा।