समाचार

समग्र जैन समाज की ओर से केसरिया गरबे का भव्य आयोजन

इंदौर.राजेश जैन दद्दू। इंदौर के समग्र जैन समाज द्वारा परंपरागत रूप से आगाज केसरिया गरबे का आयोजन हंस दास मठ पर किया जा रहा है। गरबे का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी जी गोड़ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक संजय पहाड़िया, संजय सेठी द्वारा मालिनी लक्ष्मण गौड़ जी का स्वागत किया गया। इस अवसर पुर्व पार्षद मनोज जैन काला राजकुमार पाटनी और समाज जनों ने भी कार्यक्रम में पधारकर आयोजन की सराहना की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें