समाचार

प्रतिभाशाली जैन छात्रों का महाकुम्भ 13 नबम्बर को चयनित छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान

ग्वालियर.मनोज नायक। देशभर के जैन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का महाकुम्भ 13 नबम्बर को ग्वालियर में होने जा रहा है। गुरु मां गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी की संघस्थ बहिन कंचन दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण भारत के जैन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञानार्ष भक्त परिवार द्वारा आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 12 एवं 13 नबम्बर को ग्वालियर में होगा।

परमपूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विगत 21 वर्षों से समाज की प्रतिभाओं का सम्मान निरन्तर जारी है। गुरुदेव की समाधि के पश्चात उनकी परम प्रभावक शिष्या गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री आर्षमती माताजी ने प्रतिभा सम्मान की परम्परा को निरन्तर जारी रखने का संकल्प लिया। माताजी के पावन निर्देशन में गतवर्ष प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन सिहोनियाँ जी में किया गया था।

आगामी 13 नबम्बर को अटल विहारी वाजपेयी सभागार (जीवाजी विश्वविद्यालय) ग्वालियर में होने जा रहे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनील जैन मोना जनरेटर दिल्ली ने जानकारी दी कि प्रतिभा सम्मान समारोह में जैन समाज की लगभग 500 उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंको से उत्तीर्ण की हो अथवा किसी प्रशासनिक सेवा में या उच्च शिक्षा के लिए के लिए सिलेक्ट हुआ हो अथवा किसी भी क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि हासिल की हो।

दो दिवसीय सम्मान समारोह के दौरान प्रथम दिन 12 नबम्बर को देश के ख्याति प्राप्त काउंसलर रितेश जैन-गाजियाबाद काउंसलिंग के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट करेंगे। इस दौरान वे उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स देकर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। रविवार 13 नबम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों का सम्मान किया जाएगा।

समारोह में सम्मिलित होने वाले समस्त चयनित छात्र-छात्राओं एवं उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को आने-जाने के मार्ग व्यय सहित आवास एवं भोजन आदि सभी सुविधाएं ज्ञानार्ष भक्त परिवार एवं ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति मुरार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, डायरी, पैन, शील्ड, पदक, बैग प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें