समाचार

दीक्षार्थियों की निकाली जाएगी बिनोरी, होगी गोदभराई

सनावद@सन्मति जैन। राष्ट्रसंत वात्सल्य वारिधि जिनधर्म प्रभावक पंचम पट्टाधीश आचार्य रत्न श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के द्वारा 5 भव्य जैनेश्वरी दीक्षा श्री सिद्धक्षेत्र महावीरजी की पुण्य धरा पर आगामी 5 अक्टूबर को दी जाएगी। समाज के प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 22 सितंबर को शाम सात बजे सनावद की 2 बेटियों का बिनोरी जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस पार्श्वनाथ बड़ा जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन धर्मशाला में समाप्त होगा। इसके बाद सभी समाजजनों के द्वारा दोनों दीदीयों, दीप्ति दीदी व साधना दीदी की गोद भराई की रस्म होगी। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मनोज जैन, मुनित्यागी कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन, सरल जटाले, अविनाश जैन, लोकेंद्र जैन, अक्षय जैन, कुसुम काका, सुधीर चौधरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें