मुनि श्रीअप्रमित सागर जी एवं मुनि श्री सहज सागर जी का भी मिलन
इंदौर। आचार्य श्री प्रसन्न ऋषि एवं श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी, मुनि श्रीअप्रमित सागर जी एवं मुनि श्री सहज सागर जी महाराज ससंघ का मंगलवार को मध्यान्ह 3:00 बजे दिगंबर जैन मंदिर बजरंग नगर में मंगल मिलन हुआ। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल, बजरंग नगर समाज अध्यक्ष श्री अनिल जैन ईटको, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रतिनिधि श्री राजेश जैन दद्दू, संजय जैन अहिंसा, जैन स्टील के श्री प्रकाश जैन और सैकड़ों की संख्या में समाज श्रेष्ठी महिला पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्वोत्तर दिगंबर जैन समाज की ओर से समाज प्रतिनिधि श्री विनोद जैन ने घोषणा की कि आगामी अष्टानिका पर्व में आचार्य श्री एवं मुनि श्री ससंघ के सान्निध्य में दिगंबर जैन समाज सुखलिया के तत्वावधान में बडे़ पैमाने पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान होगा।