सौजन्य -शुभम जैन
आगरा। रविवार को वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अग्रवन भूतल में अर्हंश्री पावन वर्षायोग समिति के द्वारा परम पूज्यनीय आर्यिका श्री 105 अर्हंश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में भक्तामर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने माताजी का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद देश की ख्याति प्राप्त भक्तामर हीलर श्री मंजू जैन ने सभी भक्तों को भक्तामर पाठ का उपाय बताया।
कार्यक्रम के मध्य में माताजी के मंगल प्रवचन भी हुए। इस कार्यक्रम में संगीत शशि पाटनी एंड ग्रुप के सदस्यों ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब एवं अन्य क्लब ने संभाली। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद जैन, प्रदीप जैन पीएनसी,राजकुमार गुड्डू, भोलानाथ सिधई, मुकेश रपरिया, अनंत जैन, राकेश जैन पर्देवाले, गौरव जैन,अनिल जैन,सतीशचंद जैन,नरेश जैन,अनिल रईस, शैलेंद्र रपरिया,पारसबाबू जैन, अंकेश जैन, समकित जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,उषा मारसंस, ममता जैन समेत समस्त ग्रेटर कमला नगर के स्थानीय जैन समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।