समाचार

नेत्रहीन बच्चों ने दी संगीतमय भजनों की समधुर प्रस्तुतियां

  • जैन सोश्यल ग्रुप का सेवा सप्ताह

न्यूज़ सौजन्य -सन्मति जैन,सनावद

 

खण्डवा (मप्र) । जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत गणेश तलाई स्थित निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ के बच्चों को फल एवं राशन वितरण किया गया। इस आयोजन में नेत्रहीन बच्चों द्वारा समधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। ग्रुप द्वारा किए इस आयोजन को लेकर बच्चों में अति उत्साह नजर आया। ग्रुप के अध्यक्ष सुधांशु जैन एवं अन्य सदस्यों ने भी नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया। सोश्यल ग्रुप के मीडिया प्रभारी अंकित जैन ने बताया कि नेत्रहीन संघ के संचालक नंदलालजी के अनुसार यह संस्था विगत 18 वर्षो से नेत्रहीन बच्चों के लिए कार्य कर रही है। श्री नंदलाल ने बताया कि 20 बच्चों के साथ इस संघ की शुरुआत हुई थी। आज इस संघ में लगभग 55 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस संस्था से विगत समय में शिक्षा ग्रहण कर कई बच्चे आज कई शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओ में सेवारत हैं। श्री नंदलाल ने सोश्यल ग्रुप के सदस्यों का आभार माना।
इस आयोजन में जैन सोश्यल ग्रप के मिलन जैन, प्रिंस जैन, विकास बडजात्या, धीरज जैन, संदीप जैन,योगेश मेहता,आनंद जैन, अंकित बड़जात्या, नीरज जैन, स्वीटी सुधांशु जैन,नीलू संदीप जैन,कैलाश जैन, प्रेम जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें