समाचार

परम पूज्य श्रमणी आर्यिका अर्हंश्री माताजी ससंघ का मंगलमय सान्निध्य

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मना बाल गोपाल दिवस
  • शिक्षा वही अच्छी, जहां संस्कार हैं

न्यूज़ सौजन्य- शुभम जैन

आगरा। कमला नगर स्थित श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में आचार्य विद्यासागर सन्त निलय, डी ब्लॉक आगरा में परम पूज्य श्रमणी आर्यिका श्री 105 अर्हंश्री माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण बालरूप व नेमी राजुल चरित्र की रूप सज्जा हुई। इस अवसर पर बोलते हुए माताजी ने बच्चों को शाकाहारी होने का वचन दिलाया और जिन होटलों में मांसाहारी भोजन पकता हो, वहां कभी भी भोजन न करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को प्रात:काल उठ सबसे पहले अपने माता- पिता के चरणस्पर्श करने चाहिए। माता- पिताओं से भी उन्होंने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सलाह दी कि हर घर में एक बार पूरा परिवार एक साथ भोजन करे। उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा वही अच्छी है जहां संस्कार हैं। संस्कारविहीन शिक्षा और संस्कारविहीन माता- पिता पूरी पीढ़ी को गर्त में ले जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में शशि जैन के संयोजन में मोतीकटरा पाठशाला के बच्चे आए। ट्रान्सयमुना की पाठशाला व कमलानगर के बच्चे व अभिभावक भी पधारे। इस अवसर पर सभी छोटे-छोटे बच्चो को अर्हंश्री पावन वर्षायोग समिति की ओर से अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन, मनोज बांकलीवाल के द्वारा सम्मानित किया गया| इस अवसर पर अनिल रईस, अनिल जैन,नरेश लुहाड़िया, हरिश्चन्द्र जैन, सुभाष जैन, अंकेश जैन, समकित जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, रश्मि गोयल समेत समस्त स्थानीय जैन समाज मौजूद रहा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें