समाचार

कल्याण मंदिर स्तोत्र का पाठ करते हुए 44 दीपक समर्पित, महाआरती उतारी

  • आर्यिका प्रसन्न मति माता के सान्निध्य में निर्वाण लड्डू चढ़ाया
  • प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लाडू थाल सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित

धारियावाद । महावीर दिगंबर जैन मंदिर मैं आर्यिका प्रसन्न मति माता के सान्निध्य में भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। कल्याण मंदिर स्तोत्र का पाठ करते हुए 44 दीपक समर्पित किए गए। साथ ही महाआरती उतारी गई। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ के जीवन चरित्र पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई जिसमें 150 से अधिक प्रतियोगी ने भाग लिया। भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर सुबह लाडू थाल सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 17 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका बोहरा, द्वितीय नैना डगरिया- आयुषी रामावत, तृतीय तरुण बोहरा दीपिका किकावत रहीं। कार्यक्रम में भगवान पारसनाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का लाभ भेरूलाल, दिलीप कुमार, पुष्कराज, रितिक राज बोहरा परिवार ने लिया। शाम को कल्याण मंदिर स्थित स्त्रोत के 44 शलोक का वाचन करते हुए 44 दीपों की होम की आरती पर दीपक समर्पित किए गए। साथ ही भक्तिपूर्वक महिलाओं द्वारा महाआरती उतारी गई जिसमें श्रावक सेविकाओं ने भाग लिया। श्रीफल परिवार के प्रवक्ता धर्मेंद्र जैन ने बताया कि आर्यिका प्रसन्नमती माताजी ने इसी दिन सन् 1983 में गृह त्याग किया तथा ब्रह्मचारी अवस्था में रहे, 1994 में आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के कर कमलों से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के अवसर पर करावल सलूंबर जिला उदयपुर में दीक्षा ग्रहण की थी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें