समाचार

अगस्त में दस दिन बैंक बंद रहेंगे

जयपुर । सोमवार से अगस्त का महीना शुरू हो रहा है। अगस्त में त्यौहार अधिक होते हैं तो बैंकों में अवकाश भी अधिक है। दूसरी ओर, त्योहारों के कारण ही लोगों को पैसों की जरूरत भी होनी स्वाभाविक है। जनसुविधा के लिए सूचनार्थ यही है कि अगले महीने आप बैंक से संबंधित किसी काम को निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे पहले सप्ताह ही करने की कोशिश करें क्योंकि अगस्त में दस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके चलते बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगस्त में मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की छुट्टियों के चलते बैंक करीब दस दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में ना सिर्फ बैंकों पर कामकाज बढ़ेगा, बल्कि ग्राहकों को भी लेनदेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक

रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नीचे अगस्‍त महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें। ताकि आपको बैंक से संबंध‍ित क‍िसी भी कार्य के ल‍िए कोई समस्या न हो।

07 अगस्‍त रविवार
09 अगस्त को मोहर्रम
11 अगस्त को रक्षाबंधन
13 को द्वितीय शनिवार
14 को रविवार
15 को स्वतंत्रता दिवस
18 अगस्त को जन्माष्टमी
21 अगस्त रविवार
27 को चौथा शनिवार
28 अगस्त रविवार

स्कूल भी रहेंगे बंद

बता दें कि सात अगस्त को रविवार का अवकाश है। 11 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन है, जिसके कारण इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे। 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है। इसलिए स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 14 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा। अगले दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। 18 अगस्त को जन्माष्टमी त्‍योहार की छुट्टी रहेगी। वहीं, 21 अगस्त और 28 अगस्त को रविवार का अवकाश।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सुलभ रहेगी
अगस्त में बैंक में छुट्टियां रहेंगी, लेकिन आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपलब्ध रहेगी।

ऐसी रोचक खबरों के लिए हमारे वॉट्स ऐप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें