अहमदाबाद । आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के सानिध्य में 24 सालों बाद हो रहे महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याणक महोत्सव में मुंबई-अहमदाबाद के राजेश- विमला शाह को ईशान इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजेश कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है।
बचपन से ही वे धार्मिक परिवार से जुड़े है। बचपन से ही जैन समाज में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी देते आए है।
साथ ही भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीफल फाउण्डेशन मुख्य ट्रस्टी भी है। शाह ने पंचकल्याण में ईशान इन्द्र बनाए जाने पर श्रीमहावीरजी और महस्तकाभिषेक कमेटी का आभार जताया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1