समाचार

श्री समाज की मुख्य कार्यकारिणी की मीटिंग 6 अगस्त को, पिछले दो वर्षों के कार्यक्रम, विकास और आगामी कार्यक्रमों की होगी चर्चा

पारसोला। श्री 18000 दशा हुमड साढ़े बारह मंदिर बंदी जी एवं चोखला सम्बन्धी दिगम्बर जैन समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक पारसोला में 6 अगस्त शनिवार को आयोजित की जा रही है। श्री समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया की अध्यक्षता में पंच महाजनान पारसोला श्री समाज की ओर से किया जा रहा है।

बैठक के मुख्य बिंदु –

  •  पिछले दो वर्षों के श्री समाज के कार्यक्रमों, विकास कार्यों व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा।
  • वर्ष 2022 तक आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया जाएगा।
  •  श्री महावीर जी तीर्थ क्षेत्र पर राजकीय अतिथि परम पूज्य आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में नवम्बर माह में आयोजित होने वाले भव्य पंचकल्याणक में जाने पर चर्चा व महामस्तकाभिषेक के जन मंगल कलश का लोकार्पण।
  •  15 अगस्त को हुमड पुरम में भव्य स्वाधीनता दिवस आयोजन पर चर्चा।
    कार्यक्रम की रूपरेखा –
  •  सुबह 8.30 बजे स्वागत
  • सुबह 9.00 बजे अल्पाहार
  • सुबह 9.30 बजे मंगलाचरण के साथ बैठक प्रारम्भ।
  • 11.30 बजे बैठक सम्पन्न व श्री समाज परसोला द्वारा स्वामिवात्सल्य।

आमंत्रण 
अशोक जैन, धर्मेन्द्र मेहता महासचिव श्री 18000 दशा हुमड दिगम्बर जैन समाज की ओर से समस्त गाँवों के सेठ साहब/ अध्यक्ष परम संरक्षक ,परम सलाहकार, मुख्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रतिनिधि हुमड भवन ट्रस्ट युवा महिला खेलकूद कर्मचारी महासभा के अध्यक्ष को आमंत्रित करते हुए अपना बहुमूल्य समय देने का निवेदन किया।

ऐसी रोचक खबरों के लिए हमारे वॉट्स ऐप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें