समाचार

आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी के सान्निध्य में श्रीपाल भैया की हुई गोद भराई

श्रीमहावीरजी । प्रथमाचार्य चारित्र आचार्य श्री शांति सागर की अक्षुण्ण मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री अजित सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री पुण्य सागर जी महाराज के द्वारा मोक्ष सप्तमी के दिन दीक्षा लेने वाले दीक्षार्थी श्रीपाल जी घेवराई (महाराष्ट्र) की सोमवार को गोद भराई व कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह आयोजन वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के श्रीसंघ सान्निध्य में श्री महावीरजी अतिशय क्षेत्र पर हुआ। श्रावक- श्राविकाओं व समाज के लोगों ने अनुमोदना की। आचार्यश्री एवं संघस्थ साधुओं ने आशीर्वाद दिया।

 

 

धार्मिक और सकारात्म समाचार और धार्मिक जानकारी के लिए श्रीफल न्यूज ग्रुप से जुड़े ।

आप पहले से ही श्रीफ़ल न्यूज के किसी ग्रुप से जुड़े है तो फिर इस ग्रुप से जुड़ने की आवश्यकता नही है ।

ग्रुप से जुड़ने के क्लिक करें
 

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें