श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समाचार

श्रीमहावीरजी में ट्रेनों के बंद स्टापेज को फिर शुरू किया जाए

न्यूज सौजन्य- राजेश पंचोलिया
इंदौर। राजस्थान के  श्रीमहावीरजी में विश्वस्तर पर 24 नवम्बर से 24 वर्षो के बाद 1008 श्री महावीर भगवान का महामस्तकाभिषेक राजस्थान सरकार के राजकीय अतिथि और वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी संघ सान्निध्य एवं निर्देशन में होने जा रहा है। गत वर्ष श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर अनेक ट्रेनों के स्टापेज बंद किए गए हैं। इस कारण आने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर बच्चों, महिलाओं, बुजर्गों और अशक्तों को सीधी ट्रेन नहीं होने कारण बहुत असुविधा हो रही है।
इंदौर के जैन समाज से जुड़े राजेश पंचोलिया, रामगंजमंडी के अभिषेक लुहाड़िया समेत जैन समाज के अनेक लोगों ने रेल मंत्मेरालय से अनुरोध किया है कि विश्वव्यापी धार्मिक आयोजन कारण श्रीमहावीरजी से  गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेनों का यहां ठहराव किया जाए ताकि आयोजन का सभी राज्यों से सीधा संपर्क हो सके। श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12416,  12415, 19110,  19038, 19037, 19039,  19040, 19041,  19042, 12941,  12942, 54794,  54793, 19024, 19023, 12930 का ठहराव होता था जो बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरी दिशा की ट्रेनों का ठहराव भी बंद किया गया है। जैन बंधुओं ने साथ ही श्रीमहावीरजी अतिशय क्षेत्र को पवित्र नगरी का दर्जा भी देने की मांग की है।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें