समाचार

इंदौर में राष्ट्रीय स्तरीय भजन प्रतियोगिता का आयोजन 05 अगस्त को

इंदौर। संत शिरोमणि आचार्य परमेष्ठी श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 50वें आचार्य पदारोहण की स्वर्णिम बेला के उपलक्ष्य में परम वंदनीय आर्यिकारत्न श्री पूर्णमति माताजी के मंगल सान्निध्य में राष्ट्रीय स्तरीय भजन प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में 5 अगस्त को किया जा रहा है। श्रीमती रिकीं जैन और रवीश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता 05 अगस्त को दोपहर 1 बजे से
छत्रपति नगर, दलाल बाग, इन्दौर में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे-भजन फिल्मी तर्ज पर नहीं होने चाहिए, भजन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर होने चाहिए। आवेदक अपना आवेदन अंतिम तिथि 31 जुलाई तक कर सकते हैं जिसमें से 15 प्रतिभागियों का चयन होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार की राशि 1,11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार की राशि 51,000 तथा तृतीय पुरस्कार की राशि 31,000 रुपए है। आवेदक अपने भजन को ऑडीशन के रूप में वीडियो बनाकर (1 मिनट की) अतिशीघ्र भेजें। सम्पर्क केवल वाट्सएप पर निम्न नम्बरों पर किया जा सकता है। पुण्यार्जक परिवार हैं महालक्ष्मी नगर,इंदौर निवासी आर. आर जैन इंफ्रा के श्रीमती रिकीं जैन और रवीश जैन।

सम्पर्क वाट्सएप नम्बर
9560108105,9694622742,9711663966,9424534333

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें